INDIA Meeting: नीतीश कुमार हो सकते हैं, INDIA गठबंधन के संयोजक, अगली बैठक में होगा ऐलान

0

INDIA Meeting: विपक्षी दलों की दो दिनों तक चली बैगंलोर में मीटिंग कल समाप्त हो गई। यूपीए की अगुवाई में 2024 के लिए बने गठबंधन का नाम INDIA रखा गया। देश की कई बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेता इस मीटिंग में शामिल हुए। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक इस गठबंधन के संयोजक के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्रों की मानें, तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संयोजक बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है। सूत्र बता रहे हैं, कि नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की बात फाइनल हो चुकी है। जिसका ऐलान मुंबई में होने वाली बैठक में होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी कहा, कि गठबंधन के 11 सदस्यों की एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी, जिसका एक संयोजक होगा।

नीतिश ने नाम को लेकर जताई आपत्ति

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन के नए नाम INDIA में D Word से Democratic को लेकर अपनी आपत्ति जताई। जिसमें कहा कि, Democratic की जगह Development शब्द का इस्तेमाल किया जाए। जिसके बाद कुछ देर तक चली चर्चा के बाद सहमति बन गई।

ये भी पढ़े: मानसून सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

कांग्रेस को पीएम पद की चाहत नहीं

इस बैठक में शामिल हुए 26 दलों की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कि कांग्रेस को पीएम पद की जरूरत नहीं है। वे मजबूती से मिलकर 2024 के चुनावों में लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कि वे देश में हो रहे गरीबों, दलितों, और युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। आज की केंद्र की सरकार के द्वारा लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है। जिसके खिलाफ लड़ाई करने के लिए हम मजबूती से खड़े है।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, सादी वर्दी में आई यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

बीजेपी है अवसरवादी पार्टी

खरगे ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में अकेले दम पर 303 सीटें नहीं जीती थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने सहयोगी दलों को दरकिनार कर दिया। मगर, आज चुनाव करीब आ रहा, तो बीजेपी फिर से उन पार्टियों को जोड़ने के लिए दौड़ रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.