Flight Emergency Landing: दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट की कराची में इमरजैंसी लैंडिग तकनीकी खराबी आई सामने

0

Flight Emergency Landing: नई दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. तकनीकी खराबी के बाद विमान को उतारा गया है। सूत्रों के अनुसार मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया है. स्पाइसजेट विमान में आई खराबी के कारण विमान को उतारा गया. विमान के अधिकारियों ने कहा, कि इस खराबी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। इससे नुकसान की गुंजाइश थी जिसे देखते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.

 

फ्यूल टैंक में दिखी असामान्य खराबी

 

वहीं DGCA की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस विमान में 150 यात्री सवार थे. पायलट को बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी थी. एटीसी के सहयोग से विमान को कराची में उतारा गया. उन्होंने बताया कि, उड़ान के समय विमान का निरीक्षण किया गया लेकिन फ्यूल टैंक में किसी प्रकार का कोई लीकेज नहीं देखा गया।

 

स्पाइसजेट का आधिकारिक ब्यान आया सामने

 

स्पाइसजेट के आधिकारिक प्रवक्ता के ने बताया, कि विमान में कोई विशेष खराबी देखने को नहीं मिल पाई थी। विमान के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पायलट को विमान के फ्यूल टैंक में कमी दिखाई दी. जिसके बाद एटीसी से संपर्क करने के बाद विमान को कराची में लैंड करवाया गया कुछ देर के बाद विमान ने फिर से कराची के लिए उड़ान भरी। आपकों बता दें, कि विमान में 150 लोग सवार थे।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.