आखिर Ratan Tata ने क्यों जनता से की ख्याल रखने की अपील, जानें पूरी खबर

0

देश के जाने-माने उधोगपति रतन टाटा ने लोगों से उनका ख्याल रखने की अपील की है। मानसून सत्र आने के कारण रतन टाटा की परेशानी बढ़ गई है। रतन टाटा सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवरों से बहुत प्यार करते है। जिसके कारण उन्हें “डॉग लवर” भी कहा जाता है। मानसून (Mansoon) की आहट से देश में जहां चिलचिलाती धूप और सूरज के कड़े तेवरों से परेशान लोगों को राहत मिली है, तो वहीं देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन और अरबपति रतन टाटा (Ratan Tata) की चिंता बढ़ गई है. इस चिंता के चलते उन्होंने अपने ट्वीट करके लोगों से आवारा जानवरों का ख्याल रखने की उम्मीद की है।

 

क्यों की जानवरों का ख्याल रखने की अपील

 

बरसात के मौसम में सड़कों पर आवारा घूमने वाले जानवर कुत्ता, बिल्ली बाहर खड़ी गाडियों के नीचे बैठ जाते है। अत: लोगों को गाडी ले जाने से पहले एक बार गाड़ी के नीचे यह देख लेना चाहिए की कोई बेजुबान उनकी गाड़ी के कारण अपनी जान ना गवां दे। इस तरह के मामले भी सामने आते रहते हैं, कि वाहन चालक इन पर गौर नहीं करते और बिना देखे गाड़ी चला देते हैं, जिससे ये जानवर घायल होते रहते हैं और कई तो कई तो अपनी जान भी गंवा देते हैं।

 

आवारा  जानवरों से खास लगाव

 

रतन टाटा को आवारा जानवरों से खासा लगाव है। इसके साथ-साथ वह जानवरों की देखरेख करने के लिए अनेकों जगह दान भी करते है। यहां एक खास बात ये बता दें, कि रतन टाटा का पालतू कुत्ता ‘गोवा’ (Goa) कभी एक स्ट्रीट डॉग ही था, जो उन्हें गोवा में सड़क पर घूमते हुए मिला था. आज वो आज भी रतन टाटा के साथ उनके घर में रहता है. तथा उनके द्वारा किए गए इशारों के अनुसार काम भी करता है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.