Ajit Agarkar बने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर, सामने है ये बड़ी चुनौतियां

0

Ajit Agarkar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को मंगलवार को भारतीय पुरुष टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। वह पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की जगह लेंगे। बता दें कि चेतन शर्मा को फरवरी में हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.  45-वर्षीय अगरकर भारत के चयन पैनल के पांचवें सदस्य हैं जिसमें पहले से ही शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ शामिल हैं।

अगरकर को मिली बड़ी जिम्मदारी

मंगलवार का दिन अजित अगरकर के लिए बेहद खास रहा, चयनकर्ता बनने के बाद पूर्व क्रिकेटर अगरकर पर बड़ी जिम्मेदारी है. बता दें, पिछले काफी समय से भारतीय टीम की सिलेक्शन कमेटी सवालों के घेरे में है. उन पर लगातार टीम में पक्षपात करने के आरोप लग रहें हैं. ऐसे में अगरकर के सामने बड़ी चुनौती है कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी को कैसे हैंडल करते हैं.

अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. वहीं चयनकर्ता के रूप में उनके सामने पहली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पांच टी20 मैचों के लिए टीम का चयन करने की है।

अजीत अगरकर के सामने चुनौतियां

चयनकर्ता बनने के बाद अगरकर के सामने भारतीय टीम को संवारने की चुनौती है. भारतीय टीम आने वाले समय में पहले 2023 विश्वकप और फिर साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं. ऐसे में टीम की सिलेक्शन कमेटी पर सबकी नजर होगी कि वह किन खिलाड़ियों को चुनते हैं. वहीं टीम में लम्बे समय से बदलाव की कवायद चल रही है ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद चयनकर्ता इस पर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.