Dengue Symptoms: बरसात के मौसम में हर समय रहें सतर्क, ये लक्षण दिखते ही तुरंत करवाएं चेकअप

0

Dengue Fever: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून का मौसम आ चुका है. वैसे तो यह मौसम हर किसी के लिए बेहद सुहावना होता है, लेकिन इस मौसम में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है. दरअसल, मानसून के मौसम में बैक्टीरिया और संक्रामक बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में हमें इस मौसम में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचना होगा, नहीं तो यह बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है. इसी कड़ी में आज हम आपको डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं.

डेंगू के लक्षण

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के लक्षणों की बात करें तो आमतौर पर इसके लक्षण 4 से 6 दिन बाद शुरू होते हैं और 10 दिन तक रहते हैं. डेंगू के लक्षणों में अचानक तेज बुखार आना, गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द, थकान, मतली, उल्टी, दस्त, त्वचा पर लाल चकत्ते और बुखार शामिल हैं. हेल्थ एक्सपोर्ट के मुताबिक, डेंगू के कारण मरीज को तेज बुखार हो जाता है. उनके शरीर का तापमान 101 से 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है. यह बुखार 3 से 4 दिनों तक रहता है, ऐसे में अगर आपको भी ये लक्षण दिख रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

डेंगू से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

मानसून के मौसम में डेंगू से बचाव की बात करें तो इस मौसम में हमें अपनी त्वचा को खुला नहीं छोड़ना चाहिए. अगर इस मौसम में हम पूरी बाजू के कपड़े पहनते हैं तो मच्छरों द्वारा काटे जाने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि लंबी पैंट और फुल स्लीव शर्ट पहनें. इसके साथ ही जब भी हम बाहर जाएं तो हमें मच्छररोधी क्रीम का उपयोग करें, इससे मच्छरों के काटने का खतरा कम हो जाता है. इसके साथ ही हमारे घर में कूलर या किसी भी बर्तन में भरे पानी को समय-समय पर साफ और खाली करते रहना चाहिए, नहीं तो इन जगहों पर डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.