Decision on Dearness Allowance: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकता है बड़ा इजाफा
Decision on Dearness Allowance: जब आप एक नौकरी पेशे में आते फिर वो कोई भी हो गर्वमेंट या फिर प्राइवेट हर किसी की यह आस रहती है की सैलरी में इन्क्रीमेंट अक्सर होते रहे लेकिन इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है और यह बहुत खुशखबरी की बात भी है क्योकिं हर एक कर्मी की यही आस भी है तो चलिए आपको बताते है कि आखिर हम यह बात क्यो कह रहे की इन केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में इजाफा हो सकता तो वही महंगाई भत्ते पर आ सकता है क्या बड़ा फैसला यह जानकारी जितनी महत्वपूर्ण है मगर इसकी तह को जानना उससे ज्यादा उसके लिए पूरा वीडियो देखे सरकार ने इस साल की पहली छमाही के लिए भी DA और DR में चार फीसदी का इजाफा कर 38 फीसदी से 42 फीसदी कर दिया था। अब अगर इसमें दूसरी छमाही के लिए भी चार प्रतिशत का इजाफा किया गया तो यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा
केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों के हवले से खबर है कि वर्ष 2023 की दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी का एलान जल्द किया जा सकता है। इस बार सरकार डीए के साथ फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अगर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का ऐलान होता है, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में मजबूत इजाफा होगा। फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी मिलता है.
वर्तमान में 4200 रुपये ग्रेड पे के कर्मचारी को बेसिक सैलरी के रूप 15,500 रुपये मिलते हैं। इस तरह केंद्रीय कर्मी का कुल वेतन वेतन 39,835 रुपये होगा। छठे सीपीसी ने फिटमेंट फैक्टर में 1.86 फीसदी इजाफा करने की सिफारिश की थी। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाना चाहिए। अगर सरकार यह मांग मान लेती है तो केंद्रीय सरकार कर्मियों का मौजूदा न्यूनतम वेतन जो वर्तमान में 18,000 रुपये है से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगासरकार ने इस साल की पहली छमाही के लिए भी DA और DR में चार फीसदी का इजाफा कर 38 फीसदी से 42 फीसदी कर दिया था। अब अगर इसमें दूसरी छमाही के लिए भी चार प्रतिशत का इजाफा किया गया तो यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। पिछले साल (2022) मार्च में कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। उस समय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता या डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था। इसके बाद इसमें दो बार चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।यह बड़ा सवाल है कि अगर डीए बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया जाता है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा। इसे ऐसे समझते हैं। मान लीजिए कि किसी केंद्रीय कर्मी का बेसिक पे 18,000 रुपये है। वर्तमान में उसे 42 फीसदी के हिसाब डीए 7560 रुपये मिलता है। वहीं, अगर डीए बढ़कर 46 फीसदी कर दिया जाता है तो उसे 8280 रुपये मिलेगा। इस तरह से उक्त कर्मी की सैलरी में हर महीने 720 रुपये का इजाफा होगा। सामान्य तौर पर दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी का एलान सरकार सितंबर या अक्टूबर में करती है लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बार अगस्त में सरकार यह एलान कर सकती है….और अगर ऐसा होता है तो कहीं न कहीं महंगाई भत्ते पर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है इसके भी कयास लगाए जा रहे है बेरहाल अब देखना होगा क्या आएगा फैसला.