DA Cancel: केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 18 माह का DA, मोदी सरकार ने DA देने से किया इनकार

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जहां केंद्र कर्मचारियों को 18 महीने का महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना काल के समय केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोका गया था. जिसे अब सरकार ने देने से मना कर दिया है.

0

DA Cancel: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जहां केंद्र कर्मचारियों (Central Govt Employees) को 18 महीने का महंगाई भत्ता (DA) नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना काल (Covid 19) के समय केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) का महंगाई भत्ता रोका गया था. जिसे अब सरकार ने देने से मना कर दिया है.

केंद्र कर्मचारियों को नहीं मिलेगा DA

लोकसभा के बजट सत्र (Parliament Budget Session) से दूसरे चरण के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने इसकी जानकारी दी. पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने प्रश्नकाल के दौरान अपने जवाब में बकाया डीए (DA) देने से इनकार कर दिया. इसी के साथ अपना रुख साफ करते हुए कहा कि भविष्य में भी ये भत्ता नहीं दिया जाएगा.

भत्ता न देने का कारण

सरकार की ओर से सफाई देते हुए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि ये महंगाई भत्ता कोरोना महामारी से पैदा हुए आर्थिक नुकसान के कारण लिया गया है. सरकार के इस फैसले से 34,402.32 करोड़ रुपये की धनराशि सरकारी खजाने में बचाई गई है. इसी के साथ वित्त राज्यमंत्री (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि इस फैसले से महामारी के दौरान जो मुकसान हुआ है उसे कम करने में मदद मिलेगी.

योजनाओं में खर्च का दिया हवाला

अपनी बात को जारी रखते हुए वित्त राज्यमंत्री (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि महामारी काल में कल्याणकारी योजनाओं के लिए  काफी खर्चा करना पड़ा था. ऐसे मे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के बकाये महंगाई भत्ते का एरियर 2020-21 के लिए है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार का घाटा एफआरबीएम (Fiscal Responsibility and Budget Management) के तहत तय किए गए लेवर से दोगुना है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.