NIA Chargesheet: PFI पर NIA ने पहली चार्जशीट दाखिल की, ‘47 तक इस्लामिक देश बनाने की थी साजिश’

NIA ने पीएफआई को लेकर अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें पीएफआई के ही दो सदस्यों को आरोपी बनाया गया है. आपको बता दें कि भारत में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैन होने के बावजूद भी कई राज्यों में उनकी गतिविधियां जारी है. इसी के साथ उसे फंडिंग भी मिल रही है. जिसके मद्दे नजर एनआईए ने अपनी पहली चार्जशीट दायर की है.

0

NIA Chargesheet: NIA ने पीएफआई (PFI) को लेकर अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें पीएफआई (PFI) के ही दो सदस्यों को आरोपी बनाया गया है. आपको बता दें कि भारत में पीएफआई (PFI) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के बैन होने के बावजूद भी कई राज्यों में उनकी गतिविधियां जारी है. इसी के साथ उसे फंडिंग भी मिल रही है. जिसके मद्दे नजर एनआईए (NIA) ने अपनी पहली चार्जशीट दायर की है.

PFI की साजिश पर NIA का एक्शन

2022 सितंबर में PFI ने एक बड़ी साजिश रची थी. साजिश में दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश थी. इतना ही नहीं मुस्लिम युवाओं का माइंड ब्रेनवॉश कर उन्हें हथियारों के साथ ट्रेनिंग दी जा रही थी. ये सारी ट्रेनिंग 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के चलते दी जा रही थी. वहीं इस मामले में एनआईए (NIA) ने मोहम्मद आसिफ और सादिक सरफ को आरोपी बनाया है.

2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी साजिश

दोनों ही आरोपी पर मुस्लिम युवाओं को ट्रेनिंग देने का, कैंप आयोजित करने का आरोप लगा है. दोनों आरोपी मुस्लिम युवाओं में इस्लाम खतरे में होने का डर पैदा कर रहे थे. जिसमें वे देश को बांटने की तैयारी कर रहे थे. साथ ही 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे. लेकिन NIA ने समय रहते साजिश का पर्दाफाश कर दिया. आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले एजेंसी ने PFI के हवाला नेटवर्क का खुलासा किया था. जिसमें टीम ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.