Crime News: सोना-चांदी की बजाय चोरों ने टमाटर के खेत को बनाया निशाना ढ़ाई लाख के टमाटर चोरी

0

Crime News: आपने अपने आस-पास गली, मौहल्ले, शहर में सोना-चांदी, बाईक, गाड़ी, मोबाईल चोरी की अनेकों घटनाएं सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है. एक ऐसी घटना के बारे में जिसको सुनकर आपको कान खड़े हो सकते है. जी हां, यह खबर हैं एक खेत से टमाटर चोरी होने की। जिसमें एक किसान के खेत से चोरों ने लाखों रूपये की कीमत के टमाटर चोरी कर लिए। जब किसान को पता चला, कि उसके खेत से लाखों रूपये के टमाटर चोरी हो गये है. तो उसने इसकी शिकायत भी स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

 

कहा का है मामला

 

देशभर में महंगाई की मार लगातार जारी है। सब्जियों से लेकर दालों तक हर खाद्य सामग्री के दाम आसमान पर हैं। खासतौर पर टमाटर की कीमतों ने तो हाल ही के दिनों में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बाजारों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए हैं। टमाटर चोरी का यह मामला कर्नाटक का है. जहां टमाटर की कीमतें 100 से लेकर 150 रुपये तक पहुंच चुकी है। जिसके चलते हुए आमजन की जेब पर काफी फर्क पड़ रहा है। टमाटर व दालों की कीमतों ने आमघर की रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है।

 

ढ़ाई लाख के टमाटर चोरी मुकदमा दर्ज

 

टमाटरों की चोरी का मामला चार जुलाई की रात का है। स्थानीय किसान धरनी का कहना है कि उसके टमाटर के खेत से चोरों ने कई क्विंटल टमाटर चुरा लिए हैं। आज के समय टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। धरनी ने बताया, कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बाजार में बेचने की योजना बनाई थी। लेकिन तभी चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया। किसान ने अपनी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.