UP News: गरीब बच्चों को CM योगी की कल्याणकारी योजना का तोहफा, इंटर तक की पढ़ाई होगी मुफ्त

0

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के बच्चों और युवाओं के लिए एक नई कल्याण योजना की घोषणा की है. सीएम ने इस योजना को “अटल आवासीय विद्यालय” योजना का नाम दिया है. जिसे राज्य के सभी 75 जिलों में खोला जाएगा. इसके तहत गरीब मजदूरों और अनाथ बच्चों के बच्चे सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर इन स्कूलों में पढ़ सकेंगे. इसमें खास बात यह है कि यहां बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। साथ ही सरकार सभी जरूरी चीजें मुहैया कराएगी.

क्या है इस योजना में खास?

जानकारी के मुताबिक यह योजना उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शुरू की जा रही है. जिसमें गरीब मजदूर और अनाथ बच्चे मुफ्त में पढ़ सकेंगे। यह योजना इसी सत्र से शुरू होने जा रही है. ऐसे में इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी अनाथ बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में यह योजना गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किसी क्रांति से कम नहीं है.

कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा ?

बता दें कि ‘अटल आवासीय विद्यालय’ योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के माता-पिता के पास उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चे की उम्र 6 से 14 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, बच्चे के माता-पिता के पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा बच्चे की एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए. साथ ही उसके माता-पिता का श्रमिक कार्ड राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत होना चाहिए।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.