Health Tips: केरल में फैल रही कोरोना जैसी बीमारी, अब तक 20 की मौत, 500 से ज्यादा पीड़ित

0

Health Tips:  भारत में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश हर तरफ कहर बरपा रही है. बारिश आते ही कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. इस बीच केरल राज्य में एक नई तरह की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है. जिससे आने वाले समय में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. केरल में इन दिनों लेप्टोस्पायरोसिस बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज इस खबर के जरिए आप इस नए प्रकार के बुखार और इसके लक्षणों को कैसे पहचानें आदि के बारे में जानेंगे.

क्या है लेप्टोस्पायरोसिस ?

लेप्टोस्पायरोसिस सामान्य बुखार से थोड़ा अलग है. केरल राज्य में हर साल मानसून के मौसम में इस बुखार का खतरा बहुत अधिक हो जाता है. इस बुखार के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, थकान और दिमाग में बुखार होता है. डॉक्टरों के मुताबिक यह बुखार चूहों के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. इस नई तरह की बीमारी से अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, करीब 500 लोग इस बुखार से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह बीमारी कभी भी महामारी के रूप में पूरे भारत में नहीं फैल सकती.

क्या है इसके लक्षण और बचाव

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर लेप्टोस्पायरोसिस की बीमारी के बारे में समय रहते पता चल जाए तो इससे होने वाले खतरनाक प्रभावों से बचा जा सकता है. अगर मानसून के दौरान आपकी त्वचा पर किसी तरह की चोट लग जाए तो उसे अच्छे से ढक लें क्योंकि चोट पर पानी लगने से इस बीमारी को बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा अगर लंबे समय तक बुखार रहे और आपको उल्टी, सिर और पैरों में दर्द की शिकायत हो तो ये भी इस बीमारी के लक्षण हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.