PM Modi के जन्मदिन पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, लॉन्च होगा नया स्वास्थ्य कार्यक्रम

0

PM Modibirthday: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नए स्वास्थ्य कार्यक्रम को शुरु करने का फैसला किया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में सरकार का मकसद है कि अंतिम छोर तक के लोग और लाभार्थी को सभी स्वास्थ्य योजनाओं की डिलीवरी सुनिश्चित हो सके. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे. आने वाले दिनों में हम स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की बेहतर पहुंच के लिए इस कार्यक्रम को और अधिक बार चलाएंगे.

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है. गौरतलब है कि यह योजना हर लाभार्थी परिवार को सालाना 5 लाख रुपये की हेल्थ कवरेज देती है. मंडाविया ने आगे बताया कि पिछले साल सबने देखा कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हमने ट्यूबरकुलोसिस के मुद्दे पर जोर दिया था. वहीं पीएम मोदी ने कहा था कि दुनिया का टीबी को खत्म करने का लक्ष्य 2030 है परंतु भारत का लक्ष्य 2025 के अंत तक टीबी को खत्म करना है.

ये भी पढ़ें-सफल G20 सम्मेलन के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल, निफ्टी पहली बार 20,000 के पार

देश से टीबी को खत्म किया जाएगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमें भरोसा है कि ‘लोकभागीदारी’ की सहायता से देश से टीबी को खत्म किया जाएगा. वहीं इससे पहले 2022 में बीजेपी ने देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक साल का कार्यक्रम चलाया था. जिसके तहत हर कोई एक टीबी मरीज को गोद लेगा और एक साल तक उसकी देखभाल करेगा. बता दें कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत के पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए एक टीबी रोगी को एक साल के लिए गोद लेने की योजना तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें-हैवान पति ने पत्नी के साथ दिखाई हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर और फेविकोल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.