Asia Cup 2023: BCCI सचिव जय शाह ने पाकिस्तानी मीडिया के दावों को बताया झूठा, कहा- ‘पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम’

0

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. दरहसल, कुछ दिनों से यह हवा उड़ रही थी कि BCCI ने इस साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. लेकिन अंततः अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐसी किसी भी प्लान पर सहमति नहीं जताई है. वहीं बोर्ड ने इस साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप पर भी अहम जानकारी साझा की है.

हाइब्रिड मॉडल पर BCCI की असहमति
कुछ समय से पाकिस्तान मीडिया में दावा यह किया जा रहा था कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के आयोजन के लिए पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है. इस मॉडल का मतलब था कि भारत एशिया कप में अपने मैच यूएई, श्रीलंका, यूके या बांग्लादेश जैसे देशों में खेलेगा. जिस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि एशिया कप की मेजबानी के संबंध में फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. बता दें इस साल एशिया कप की मेजबानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिली है. ऐसे में इंडिया ने इस टूर्नामेंट से किनारा कर लिया है और पाकिस्तान जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया है.

IPL के बाद होगा WC के स्थानों का एलान
इसके आलवा बोर्ड ने इस साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप पर भी बड़ा अपडेट दिया है. BCCI ने बताया है कि बोर्ड 28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद आईसीसी 50 ओवर के वर्ल्ड कप के स्थानों का फैसला करेगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.