UPSC Rank Controversy: सिविल सेवा परीक्षा में आयोग ने किया आयशा-तुषार के फ्रॉड का पर्दाफाश, हो सकती है कार्रवाई

0

UPSC Civil Services Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 44वें और 184वीं रैंक को लेकर चल रहे विवाद से अब पर्दा हट चुका है. आयोग की जांच में साफ हो गया है कि बिहार के निवासी तुषार कुमार ने परीक्षा 44वां रैंक से उत्तीर्ण की है. वहीँ मध्य प्रदेश के देवास की आयशा फातिमा की 184वीं रैंक है. बता दें इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग में दो उम्मीदवारों आयशा मकरानी और तुषार ने खुद को परीक्षा में पास बताया था. जिसके बाद UPSC ने दोनों उम्मीदवारों के दावों की जांच की और उन्हें झूठा साबित किया. अब आयोग नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन के आरोप में दोनों पर सख्त एक्शन ले सकता है.

UPSC ने बताया सिस्टम में नहीं थी गलती

दरअसल, UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल नतीजे आने के बाद दो ऐसे मामले सामने आए. जहां एक ही रैंक पर दो-दो उम्मीदवारों पास होने का दावा किया था. इस घटना के बाद UPSC के सिस्टम पर सवाल भी उठाए गए. लेकिन आयोग ने अब दोनों उम्मीदवारों को पूरे स्पष्टीकरण के साथ झूठा साबित कर दिया है. आयोग ने कहा कि यूपीएससी का सिस्टम मजबूत है और ऐसी गलतियां संभव नहीं हैं.

एक ही रैंक पर दो अभ्यार्थी ने किया था दावा

बता दें इससे पहले रेवाड़ी के तुषार कुमार और मप्र के आलीराजपुर की आयशा मकरानी ने दावा किया था कि दोनों ने परीक्षा को पास किया है. लेकिन आयोग ने बाद में यह साफ़ किया कि रेवाड़ी के तुषार कुमार ने नहीं बल्कि बिहार के तुषार कुमार ने परीक्षा 44वां रैंक से उत्तीर्ण की है. वहीँ इसी तरह मध्य प्रदेश के देवास की आयशा फातिमा की 184वीं रैंक है. जिसके बाद दोनों अभ्यार्थी ने आयोग पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाए था.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.