राजनीतिक मंच पर पहुंचा Ashes 2023 का विवाद, वीडियो में देखें PM Sunak और Albanese की तकरार

0

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes 2023) रोमांचक मोड़ पर है. ये सीरीज दोनों देशों के लिए बेहद अहम है. ऐसे में बुधवार (12 जुलाई) को इससे जुड़ा एक ऐतिहासिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज  (Anthony Albanese) और ऋषि सुनक (Rishi Sunak) एक-दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि एशेज सीरीज में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है. वहीं, इंग्लैंड ने हार नहीं मानी है, उसने तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की और सीरीज को जीवंत कर दिया.

दोनों पीएम ने एक-दूसरे का लुत्फ उठाया

गौरतलब है कि बुधवार को नाटो की बैठक में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की मुलाकात हुई. वैसे तो ये मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर थी, लेकिन इसी बीच अचानक दोनों देशों के बीच एशेज को लेकर होने लगी. जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पीएम हाल ही में बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से जुड़े विवाद पर हंसते नजर आए. वीडियो में, पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज़ ने फोटो के लिए पोज़ देते समय ‘2-1’ स्कोरलाइन दिखाई.

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 2-1 की बढ़त  

एशेज क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित श्रृंखलाओं में से एक है. यह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाता है. एशेज का 2023 संस्करण इस समय इंग्लैंड में चल रहा है और इसका नेतृत्व ऑस्ट्रेलियाई टीम कर रही है. पहले दो टेस्ट जीतकर उन्होंने 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड भी तीसरा टेस्ट जीतकर कुछ हद तक वापसी करने में कामयाब रहा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.