तीसरे चरण में हुआ 62 प्रतिशत मतदान, जाने कहा हुआ सबसे ज्यादा

0

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ. वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए 5:00 तक के आंकड़े पर नज़र डालें तो 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीट पर 61.74 मतदान हुआ. वही सबसे ज्यादा मतदान असम में देखने को मिला, असम में शाम 5:00 बजे तक 75 फ़ीसदी मतदान हुआ. वहीं अगर सबसे कम मतदान की बात करें तो महाराष्ट्र में बेहद कम मतदान हुआ, महाराष्ट्र में महेश 54.98% ही मतदान हुआ.

कहा कहा हुआ मतदान

बता दें आज गुजरात की 25 सीट, उत्तर प्रदेश 10 सीट, महाराष्ट्र 11 सीट, असम 4 सीट, बिहार 5 सीट, छत्तीसगढ़ 7 सीट, गोवा दो सीट, कर्नाटक 14 सीट, मध्य प्रदेश 8 सीट, पश्चिम बंगाल 4 सीट, दादरा-नगर हवेली और दमन और दीव की 1-1 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई है. अब आपको बताते हैं कितने प्रतिशत वोटिंग हुई.

हुई इतनी वोटिंग

शाम 5 बजे तक के अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो असम में 75.30 प्रतिशत मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत, गोवा में 74.35 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 67.16 प्रतिशत, दादर और नगर हवेली व दमन और दीव में 65.23 प्रतिशत, कर्नाटक में 68.69 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 63.36 प्रतिशत, बिहार में 56.55 प्रतिशत, गुजरात में 56.86 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.34 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें ये सभी आंकड़े शाम के 5 बजे तक के ही हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.