Covid-19 New Variant: कोरोना का नए वेरिएंट XBB 1.16 की एंट्री, खुद को रखें सुरक्षित
हाल ही में कोरोना के नया वेरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ये नया वेरिएंट कोरोना के XBB वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट XBB 1.16 (XBB 1.16) है. कोरोना का ये वेरिएंट तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, देश में XBB1.16 के अभी 76 मामले हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 के इस वैरिएंट से नई लहर आ सकती है. ये वेरिएंट अभी 12 देशों में पाया गया है. जिसमें से सबसे ज्यादा मामले भारत में मिले है. भारत के अलावा ब्रुनेई, सिंगापुर, अमेरिका, चीन और यूके भी इस वेरिएंट से संक्रमित लोग पाए गए हैं. ये म्यूटेशन वायरस शरीर में इम्यूनिटी को प्रभावित करता है.
Covid-19 New Variant: धीरे-धीरे कोरोना से उभरते हुए लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है. लेकिन कोरोना (Corona) अभी तक मिटा नहीं है. हमें सवाधानी बरतनी नहीं छोड़नी होगी. 2020 या 21 जैसा खतरा भले ही ना हो. लेकिन आज भी हमें सचेत रहने की जरूरत है. क्योंकि कोरोना (Corona) अभी तक पूरी तरह से गायब नहीं हुआ है. ताजा आकंड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 754 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है.
कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री
हाल ही में कोरोना के नया वेरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ये नया वेरिएंट कोरोना के XBB वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट XBB 1.16 (XBB 1.16) है. कोरोना का ये वेरिएंट तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है. आंकड़ों के अनुसार, देश में XBB1.16 के अभी 76 मामले हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 के इस वैरिएंट से नई लहर आ सकती है. ये वेरिएंट अभी 12 देशों में पाया गया है. जिसमें से सबसे ज्यादा मामले भारत में मिले है. भारत के अलावा ब्रुनेई, सिंगापुर, अमेरिका, चीन और यूके भी इस वेरिएंट से संक्रमित लोग पाए गए हैं. ये म्यूटेशन (MUTATION ) वायरस शरीर में इम्यूनिटी (Immunity) को प्रभावित करता है.
इन लोगों को खतरा
कोई व्यक्ती अगर पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्ति है तो उसपर इस वेरिएंट के संक्रमण का खतरा ज्यादा है. खासतौर पर अगर कोई एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive), हार्ट पेशेंट (Heart Patients), लीवर (Liver), किडनी (Kidney) की समस्या का सामना कर रहा हो तो उसे ज्यादा खतरा है.