WTC Final 2023: आज इतिहास रचने उतरेगी भारतीय टीम, 146 साल में पहली बार होगा ये कारनामा!

0

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके बाद लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है.. टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बनाए है. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 280 रन चाहिए.

इतिहास रचने की दहलीज पर भारत

बता दें भारतीय टीम शुरूआती झटको के बाद फिलहाल अच्छी स्थिति में है. टीम को जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. यदि टीम इंडिया ऐसा करने में सफल होती है तो वह अपना नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिख लेगी. टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ा रन चेज होगा. सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है, जो उसने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. विंडीज ने 418 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज

  • वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003 (एंटीगा) – 418 रन
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008 (पर्थ) – 414 रन
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948 (हेडिंग्ले) – 404 रन
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1976 (क्वींस पार्क ओवल) – 403 रन
  • वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021 (चटगांव)- 395 रन

टेस्ट में भारतीय टीम का सफल रन चेज

अगर भारतीय टीम के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो टीम द्वारा सबसे बड़ा रन चेज 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया गया था, जिसमें उसने 403 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.