Wrestlers Protest: ओलम्पिक मेडल गंगा में फेंकेंगे पहलवान, सोशल मीडिया पर किया ऐलान, कहा- ‘इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन’

0

Wrestlers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे पहलवानों के विरोध ने एक नया रूप ले लिया है. भारतीय स्टार पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने मंगलवार शाम को अपने पदक हरिद्वार के गंगा नदी में फेंकने की घोषणा की है. पहलवानों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिए हाल के दिनों में अपने साथ हुई बदसुलूकी को एक श्रृंखला के साथ पोस्ट किया है.

मेडल को गंगा में प्रवाहित करेंगे पहलवान  

स्टार पहलवानों ने कहा है कि वे मंगलवार को शाम छह बजे हरिद्वार जाकर अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी एलान किया है कि वह मेडल फेंकने के बाद इंडिया गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. पहलवानों ने अपने पोस्ट में कहा, “28 मई को जो कुछ भी हुआ, आपने देखा कि पुलिस ने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया. जिस तरह से उन्होंने हमें गिरफ्तार किया. हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, हमारी जगह ले ली गई और अगले दिन हमारे खिलाफ FIR दर्ज की गई.”

पहलवानों ने सरकार और प्रशासन से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय माँगना अपराध है? पुलिस और व्यवस्था हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है, जबकि अत्याचारी खुलकर उपहास कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इन मेडल्स का कोई मतलब नहीं रह गया है.

पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई

बता दें रविवार को, बृजभूषण शरण सिंह के नए संसद भवन में एंट्री को लेकर पहलवानों के ग्रुप विरोध कर रहे थे. उन्होंने संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का ऐलान किया था, जिसे दिल्ली पुलिस से परमिशन नहीं थी. महिला महापंचायत को रोकने के लिए पुलिस जंतर मंतर पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया था. इस दौरान पहलवानों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उनके और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की और हाथापाई हुई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.