Wrestlers Protest: सोनीपत में आज होगी महापंचायत, बेटियों के समर्थन में लिए जाएंगे बड़े फैसले
Wrestlers Protest: पिछले कुछ समय से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी रविवार का दिन पहलवानों के लिए बड़ा होने वाला है. सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई है. शनिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह ने महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की.
4 एकड़ में होगी महापंचायत
बता दें आज हो रही महापंचायत में पहलवानों की राय से बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. वहीं इस महापंचायत में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने का अनुमान है. पहलवान समर्थकों ने पंचायत के लिए चार एकड़ की जमीन में पंडाल लगाया है. गुरनाम सिंह चढूनी ने यह एलान किया है कि इस पंचायत में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान भी पहुंचने वाले हैं. बता दें गुरनाम सिंह चढूनी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने किसान आंदोलन के समय किसानों की मांगों को उठाते हुए आंदोलन को मजबूत किया था. वहीं इस पूरे कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेता जयंत चौधरी व चंद्रशेखर भी शामिल होंगे.
अल्टीमेटम खत्म होने का इंतजार
पहलवानों के समर्थन में पूर्व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक और प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि इस महापंचायत में भाग लेकर हर वर्ग व जाति के लोग पहलवान बेटियों का सहयोग करेंगे. इससे पहले पिछले शुक्रवार को खाप पंचायतों ने सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया था. कोई निर्णय न किए जाने पर किसानों ने 10 जून से दिल्ली की ओर कूच करने की चेतावनी भी थी. वहीं इन खाप पंचायतों में लोगों की अच्छी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खाप प्रतिनिधि गांवों का दौरा भी कर रहे हैं.