Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ममता बनर्जी को जवाब, बताया किस वजह से हुआ हादसा

0

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे पर राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष एक ओर हादसे का ठीकरा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  (Ashwini Vaishnaw) पर थोप रहा है. वहीं सरकार इसे तकनीकी विफलता बता रही है. इस कड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  (Mamata Banerjee) ने सरकार पर सवाल उठाए हैं जिसका जवाब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुई है. बता दें इस पूरे हादसे में अब तक 288 लोगों की जान गई है जबकि 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

अश्विनी वैष्णव ने दिया ममता को जवाब

हादसे पर अश्विनी वैष्णव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त मामले की जांच कर रही है. कृपया जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार करें. वहीं रेल मंत्री ने यह भी कहा कि यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ है. फिलहाल हमारा फोकस हालातों की बहाली पर है और बुधवार सुबह तक काम खत्म करने का लक्ष्य है.

रेल मंत्री ने बताया मरम्मत का काम जारी

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल साइट का निरीक्षण किया. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी शवों को हटा दिया गया है. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक इस ट्रैक को दुरुस्त करने की है.” इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के बालासोर में मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

ममता बनर्जी ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है. मैं भी तीन बार रेल मंत्री रह चुकी हूं. मैंने जो देखा, उससे यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है. जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में टक्कर रोधी उपकरण नहीं था. अगर ट्रेन में डिवाइस होता तो ऐसा नहीं होता.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.