Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में किसानों ने की महापंचायत की घोषणा, 4 जून को सोनीपत में होगा कार्यक्रम
Wrestlers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे पहलवानों के विरोध ने एक नया रूप ले लिया है. जहां बुधवार को पहलवानों के मुद्दे को लेकर किसान संगठन उनके समर्थन में आ गए हैं. किसान संगठनों ने अपने सम्मेलन में कहा कि वे 4 जून को सोनीपत में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत करेंगे. जिसमें मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल होंगे. बता दें, मंगलवार को पहलवानों ने अपने ओलिंपिक मैडल को हरिद्वार में विसर्जित करने का एलान किया था जिसे बाद में रोक दिया गया.
पहलवानों के समर्थन में होगी महापंचायत
खबर है कि किसानों के महापंचायत में गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेता शामिल होंगे. इनके अलावा महापंचायत में तीनो पहलवान भी आएंगे. यह किसान महापंचायत 4 जून को सोनीपत के मुंडलाना में होगी. किसान नेता वीरेंद्र पहल ने कहा कि पदक को गंगा में प्रवाहित करने का फैसला हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है. हम पहलवानों की शान पर कोई आंच नहीं आने देंगे.
28 मई को जो हुआ वो गलत था
किसान नेताओं की ओर से यह कहा गया है कि इस महापंचायत में सरकार के खिलाफ सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे. हम पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सिर कटवाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 28 मई को जो हुआ वो गलत था. बता दें कल पहलवान अपने मैडल को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच थे जहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था.