Wrestlers Protest: आरोप लगाने वाली नाबालिग के पिता ने बदला बयान, क्यों किया ऐसा, खुद दिया जवाब
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि उन्होंने “गुस्से में” एक झूठा मामला दायर किया था. पिता ने कहा कि नाबालिग ने अदालत और पुलिस के सामने अपने पहले के बयान को सही किया है, जिसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने यह बात हरियाणा के एक समाचार चैनल से कही. पिता ने कहा, “उन्होंने कुछ बातें गुस्से में कही थीं, उनमें से कुछ सच थीं और कुछ बातें गलत थीं. शिकायतकर्ता के पिता ने कहा, ‘मैंने फिर से अपना बयान दिया है और जो बातें गलत कही गई थीं, उन्हें मैंने सही कर दिया है.
न चुने जाने का बदला
पिता ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला उनका अपना था न कि उनकी बेटी का. उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान चयन के लिए अनदेखी किए जाने के बाद उन्होंने “बदला” लेने के लिए उनके खिलाफ POCSO शिकायत दर्ज की थी. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, बृज भूषण ने शुक्रवार को कहा, “सभी मामले अदालत के समक्ष हैं. सरकार ने आश्वासन भी दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट फाइल कर दी जाएगी. चार्जशीट फाइल होने दीजिए. मुझे नहीं लगता कि मुझे अब कुछ कहना चाहिए.”
FIR हो चुकी है दर्ज
छह बार के भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस खुलासे ने उन पहलवानों के मामले को कमजोर कर दिया है जो पॉक्सो एक्ट के तहत भाजपा सांसद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.