भारत के खिलाफ बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे अफगानी खिलाड़ी, जानिए क्या रही वजह

0

World Cup 2023: भारत मौजूदा विश्व कप 2023 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के लिए अफगानिस्तान से भिड़ रहा है. मेन इन ब्लू ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से पर हराया। खेल को अभिव्यक्ति के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम माना जाता है, और यही बात तब प्रदर्शित हुई जब बुधवार, 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप मुकाबले से ठीक पहले अफगानिस्तान और भारत के खिलाड़ी अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतरे.

दो मिनट का मौन रखा गया

अफगानिस्तान और भारतीय दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शनिवार, 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों में दुखद रूप से मारे गए 2000 से अधिक लोगों के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा. पिछले दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. जिसके कारण सैंकड़ो लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपना दूसरा विश्वकप मैच खेल रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर

भूकंप से अफगानिस्तान में भारी तबाही

अफगानी खिलाड़ी भी उसी घटना में दुखद निधन हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. गौरतलब है, कि अफगानिस्तान बुधवार तड़के एक बार फिर भूकंप से तबाह हो गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई, यह हेरात शहर से 17 मील की दूरी पर पाया गया.

ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.