संसद में माफिया अतीक अहमद को क्यों दी गई श्रद्धांजलि? जानिए क्या है पूरा मामला
Parliament Monsoon Session 2023: संसद का मानसून सत्र गुरुवार 20 जुलाई से शुरू हो चुका है। संसद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने उत्तर प्रदेश से सांसद रहे अतीक अहमद सहित दो वर्तमान और 11 पूर्व सांसदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. उस वक्त पूरे सदन ने दो मिनट का मौन भी रखा। बताया जा रहा है, कि संसद में यह परंपरा पहले से चलती आ रही है।
स्पीकर ने संसद में अतीक का किया ज़िक्र
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, कि 14वीं लोकसभा में अतीक अहमद फुलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। इसके अलावा अतीक अहमद कई बार उत्तरप्रदेश विधानसभा के भी सदस्य रहे। वह रेल संबंधी समिति के सदस्य भी रहे. उनका निधन प्रयागराज (इलाहाबाद) में 15 मई 2023 को 60 वर्ष की आयु में हुआ था।
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!
इन सांसदों को दी श्रद्धांजलि
अतीक अहमद के अलावा स्पीकर ओम बिरला ने अन्य दो वर्तमान सांसदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, कि वर्तमान सांसद रतनलाल कटारिया अंबाला संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। उनका निधन 71 वर्ष की उम्र में 18 मई 2023 को चंडीगढ़ में हुआ था। वह केंद्र कई कई समितियों के सदस्य भी रहे थे। इसके अलावा वह हरियाणा राज्य की विधानसभा में सदस्य रह चुके थे। वहीं एक अन्य सांसद सुरेश नारायण धानोरकर उर्फ बालूभाऊ के बारे में बताया कि वह वर्तमान लोकसभा में महाराष्ट्र के चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतकर सदन में आए थे। उनका निधन मात्र 48 वर्ष की अल्प आयु में 30 मई 2023 को हो गया था। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, कि सदन वर्तमान एवं पूर्व सांसदों के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है।
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।