Weather Report: केरल में मानसून की एंट्री, एक हफ्ते बाद उत्तर भारत में देगा दस्तक
Weather Report: केरल में दस्तक देने के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले सप्ताह तक उत्तर भारत पहुंचने की उम्मीद है. केरल में मानसून आमतौर पर 1 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस साल यह एक सप्ताह देरी से केरल तट पर पहुंचा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 48 घंटों में मानसून के पूर्वोत्तर राज्यों में और आगे बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस साल 20 जून के बाद मध्य प्रदेश में मानसून आने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ में बारिश का इंतजार एक हफ्ते के अंदर खत्म हो सकता है.
चक्रवाती तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है
चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय के बारे में मौसम विभाग ने कहा, अरब सागर में बेहद भीषण चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बिपार्जॉय गुरुवार को 23.30 घंटे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर, गोवा से लगभग 840 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. यह अगले दो दिनों के दौरान लगभग उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
मानसून में देरी चिंता का विषय नहीं है
जानकारों की मानें तो मानसून के आने में देरी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई कि बारिश अगले दो-तीन सप्ताह में शुरुआती कमी की भरपाई कर देगी. कुछ हिस्सों में बारिश, नौ जिलों में येलो अलर्ट और एक में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.