WTC Final में ऑस्ट्रेलिया पर बरसेगा Virat Kohli का बल्ला, तस्वीरें शेयर कर बढ़ाई कंगारुओं की चिंता

0

WTC Final 2023: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें 7 जून को आमने-सामने होंगी. इस बीच विराट कोहली आईपीएल में लगातार 2 शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे कंगारुओं को मिर्ची लग सकती है. बता दें आईपीएल में पहले ही कोहली के बल्ले की आग देख कंगारू टीम चिंता में है. वहीँ उनकी चिंता को और बढाने के लिए कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं.

कोहली ने शेयर की प्रैक्टिस की तस्वीरें

विराट कोहली फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 फोटो शेयर की, जिसमें से एक में कोहली नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. बता दें इससे पहले बॉर्डर गासवस्कर ट्रॉफी में भी विराट शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने BGT के चौथे मैच में 364 गेंद में 15 चौकों की मदद से 186 रन की अद्भुत पारी खेली थी. इसलिए फाइनल मुकाबले के लिए भी सबकी नजर कोहली पर है. यह देखना ख़ास होगा कि क्या भारत इस बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है या नहीं.

आईपीएल में शानदार फॉर्म थे कोहली

कोहली की IPL फॉर्म को देखें तो वह इस सीजन में काफी आक्रामक रूप में दिखे. उन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाई. इसके आलावा उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले. कोहली अपनी टीम को प्लेऑफ तक तो नहीं पहुंचा पाए, लेकिन उन्होंने अपनी फॉर्म से सभी को हैरान जरुर कर दिया. वहीँ WTC फाइनल को देखते हुए कोहली की फॉर्म कंगारुओं के लिए भी मुसीबत बन सकती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.