एशियन गेम्स में विनेश फोगाट,बजरंग पूनिया की सीधी एंट्री से अन्य खिलाड़ी नाराज
पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Poonia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को आगामी एशियाई खेलों में ट्रायल के बिना ही खेलने के लिए सीधे एंट्री मिल गई है। देस की प्रमुख न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए कहा। कि एड-हॉक कमेटी द्वारा छूट दिए जाने के बाद दोनों पहलवान एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के ही खेल सकते हैं। जिसके कारण, दूसरे पहलवान कमेटी के इस निर्णय पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अन्य खिलाड़ियों का कहना है, कि पहलवान इतने समय से कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि अन्य खिलाड़ी खेलों के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने सभी पहलवानों के ट्रायल की मांग की है। इसी बीच पहलवान विशाल कालीरमन ने कहा, कि हम किसी से कोई फेवर या लाभ नहीं लेना चाहते हैं। लेकिन खेलों में जाने के लिए कम से कम ट्रायल तो करवाया जाना चाहिए वरना हम भी अदालत जाने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़े: टीम में वापसी के लिए तैयार हैं Jasprit Bumrah, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन पर थे पहलवान
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई अन्य खिलाड़ी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhusan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। बृजभूषण के खिलाफ महिला खिलाड़ियों से यौन शोषण करने का आरोप है। पहलवान इन आरोपों को लेकर पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़े: लगभग 30 साल पहले गुमनाम शहर दुबई के पास इतना पैसा कहां से आया
बृजभूषण को कोर्ट से मिली राहत
पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण के आरोपों में कोर्ट ने तलब किया था. मंगलवार 18 जुलाई को कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के मामले कि राऊज ऐवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद उसको अतंरिम जमानत मिल गई। कोर्ट ने यह देखते हुए बृजभूषण शरण सिंह को राहत दी। कि बृज भूषण सिंह को जांच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया था। और वह बिना किसी दंडात्मक प्रक्रिया के कोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर पेश हुए। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने गोंडा सांसद को 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।