Valentine Day 2023: 14 फरवरी को कैसे करें पार्टनर को खुश

जल्द ही 14 फरवरी आने वाला है. 14 फरवरी जिसे लोग वैलेंटाइंस डे या प्यार का दिन कहकर मनाते हैं. इन दिन आप अपने किसी खास से दिल की बातें कहते हैं. अपनी मोहब्बत का इजहार, इकरार करते हैं. इस दिन हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है. हवाओं में भी प्यार की खुशबू फैली रहती हैं. पर क्या आपको पता है आखिर वैलेंटाइन डे क्यों मनाते है. आज हम आपको इसका जवाब देंगे

0

Valentine Day 2023: जल्द ही 14 फरवरी (14 February) आने वाला है. 14 फरवरी (14 February) जिसे लोग वैलेंटाइंस डे (Valentine Day) या प्यार का दिन कहकर मनाते हैं. इन दिन आप अपने किसी खास से दिल की बातें कहते हैं. अपनी मोहब्बत का इजहार, इकरार करते हैं. इस दिन हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है. हवाओं में भी प्यार की खुशबू फैली रहती हैं. पर क्या आपको पता है आखिर वैलेंटाइन डे क्यों मनाते है. आज हम आपको इसका जवाब देंगे

क्यों मनाते है वैलेंटाइन डे

14 फरवरी (14 February) को सेंट वैलेंटाइन (Valentine) का दिन या फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन भी कहते हैं. इस दिन को थर्ड सेंक्चुरी के रोमन सेंट यानी सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपना प्यार, सौहार्द और लगाव को सेलेब्रेट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सेंट वैलेंटाइन ने ईसाई जोड़ो की शादी करने में मदद की थी. 18वीं सदी से ही इसे सेलेब्रेट किया जाता है. इस दिन को सेंट वैलेंटाइन से जोड़कर हर साल दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाता है. इसी के साथ ये भी कहा जाता है कि वैलेंटाइंस डे की शुरुआत रोमन फेस्टिल
लुपेर्केलिया से हुआ है.

पार्टनर को क्या स्पेशल गिफ्ट दें

इस दिन हर कोई कुछ अलग करना चाहता है. लेकिन इस अलग करने के चक्कर में लोग इस उलझन में फंस जाते हैं कि क्या करें. कैसे अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं. अपने पार्टनर को क्या स्पेशल गिफ्ट (Special Gift) दें. पर फिक्र मत कीजिए इसमें हम आपकी मदद करेंगे. आपको इस उलझन से निकालेंगे. हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट (Gift) बता रहे हैं जो आपके पार्टनर (Partner) को स्पेशल फील कराने में मदद करेगा.

पार्टनर को खुश करने वाले टॉप गिफ्ट्स

हर कोई इस दिन महंगे महंगे गिफ्ट देने की कोशिश करता है लेकिन इस बार आप अलग ये कर सकते हैं कि आप अपने पार्टनर को सेहत के लिए फायदेमंद गिफ्ट (Gift) दे सकते हैं क्योंकि आज के दौड़ में सेहत (Health) से जुड़ी समस्या से हर कोई जूझ रहा है. हमने कुछ ऐसे पांच गिफ्ट (Gift) की सूची बनाई है. जो सेहत के लिए फायदेमंद भी है और ज्यादा महंगे भी नहीं है.

सेहतमंद टी

आपने कई बार अपने पार्टनर के साथ कॉफी (Coffee) या चाय जरूर पी होगी. लेकिन इस बार आप उनके साथ हर्बल टी (Herbal Tea) पिएं. दरअसल ज्यादातर लोग कॉफी (Coffee) या चाय (Tea) पीना पसंद करते हैं जिसमें चीनी भरी हुई होती है. जो स्वास्थ्य (Health) के लिए हानिकारक होती है. जिसको रिप्लेस करने के लिए आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को हर्बल टी (Herbal Tea) का बॉक्स दे सकते हैं जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा

जिम मेंबरशिप

जारिए है आज के दौर में हर कोई खुद को फिट रखने में लगा हुआ है. इसी के ध्यान में रखते हुए आप अपने पार्टनर के लिए अच्छी जिम (Gym) की मेंबरशिप ले सकते हैं. जो उनके लिए बहुंत फायदेमंद साबित हो सकती है.

प्रोटीन पाउडर, सप्लीमेंट्स

अगर आपका प्रेंमी या प्रेमिका फिटनेस फ्रीक है तो आप उन्हे सप्लीमेंट्स (Supplements) से भरा बॉक्स दे सकत हैं. आप उन्हें प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) गिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें की प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) किसी अच्छी कंपनी का ही हो जो उन्हे फायदा पहुंचाए.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.