Chinese Baloon in America : चीनी गुब्बारे से घबराया अमेरिका, विदेश मंत्री ने यात्रा की स्थगित

पेंटागन के अनुसार मोंटाना के ऊपर देखे गए बैलून का आकार तीन बसों जितना बड़ा है। हालाँकि रक्षा मंत्रालय के अनुसार फिलहाल स्पाई बैलून से लोगों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक करने में लगा हुआ है।

0

Chinese Baloon in America: अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) का शुक्रवार की रात एक बयान जारी हुआ है कि चीन का एक और जासूसी गुब्बारा लैटिन अमेरिका (Latin America) के ऊपर से गुजर रहा है। इसको लेकर अमेरिका (America) में खलबली मच गई है। पेंटागन (Pentagon) के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर (General Pat Ryder) के अनुसार ” उन्हें अमेरिका (America) के ऊपर से एक गुब्बारे (Balloons) के गुजरने की खबर है। इस पर उन्होंने कहा है कि ये गुब्बारा चीनी जासूसी हो सकता है। गुब्बारा दिखने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग (Beijing) यात्रा को रोक दिया है। ब्लिंकन (Blinken) ने शुक्रवार को कहा है कि उनका पहला काम यह सुनिश्चित करना है कि चीनी गुब्बारे (Chinese Balloons) को अमेरिका (America) के हवाई क्षेत्र से बाहर कैसे किया जाए।

दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

यूएस, कनाडा और लैटिन अमेरिका के एयरस्पेस (American airspace) पर चीन (China) के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे दिखाई देने के बाद, सभी जगह बबाल खड़ा हो गया है। चीन की इस हरकत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। अब सवाल ये उठता है कि अमेरिका (America) ने ये गुब्बारा देख लिया तो चीन (China) ने इस गुब्बारे को गिराया क्यों नहीं ? आइये जानते हैं कि क्या इससे पहले अमेरिका (America) ने भी स्पाई बलून का इस्तेमाल किया है।

कनाडा के लैटिन अमेरिका में दिखा

पेंटागन (Pentagon) के अनुसार बैलून को मध्य अमेरिका (Central America) के ऊपर देखा गया है। हालांकि उन्होंने बैलून की लोकेशन के बारे में नहीं बताया है। पेंटागन (Pentagon) का कहना है कि अमेरिका के एयरस्पेस में दिख रहे इस स्पाई बैलून ने अपना रास्ता बदला है और अब इसे मध्य अमेरिका के पूर्व की तरफ देखा गया है। पेंटागन (Pentagon) ने यह भी बताया कि एक दूसरा चाइनीज गुब्बारा कनाडा के बाद लैटिन अमेरिका में देखने को मिला है।

सैन्य विमानों की बैलून पर नजर

पेंटागन के अनुसार मोंटाना के ऊपर देखे गए बैलून का आकार तीन बसों जितना बड़ा है। हालाँकि रक्षा मंत्रालय के अनुसार फिलहाल स्पाई बैलून से लोगों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक करने में लगा हुआ है। अमेरिकी सैन्य विमान (American Military Aircraft) इस पर नजर रख रहे हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.