मणिपुर को लेकर राज्यसभा में हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र से निलंबित, पीयूष गोयल लाए प्रस्ताव
Parliament Monsoon Session 2023: राज्यसभा सांसद और AAP मंत्री संजय सिंह को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में सोमवार (24 जुलाई) को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति संजय सिंह ने कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी वह सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं. जिसके चलते सभापति को यह कदम उठाना पड़ रहा है. बता दें कि आप नेता संजय सिंह को सदन ने पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की शिकायत पर चेयरमैन ने यह कार्रवाई की है. सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, फिर भी कार्रवाई में बाधा डाली जा रही है.
संजय सिंह को सदन ने किया निलंबित
सदन में हंगामे के बीच सभापति ने राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू कराया. तभी प्रश्नकाल में संजय सिंह मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। सभापति की चेतावनी के बावजूद संजय सिंह अपने स्थान पर नहीं गए और मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग और नारे लगाते रहे. जिसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने ये फैसला लिया.
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes
निलंबन पर सौरभ भारद्वाज ने क्या बोला
आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी। संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता राज्यसभा के सभापति से मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस, आप और अन्य विपक्षी दलों ने मणिपुर में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा पर विपक्ष लगातार सदन में चर्चा और पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़े: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, सादी वर्दी में आई यूपी ATS ने किया गिरफ्तार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।