TV Industry News: फिर से प्यार हो गया है..? Isha Malviya ने शर्माते हुए दिया जवाब!
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह? एक वायरल वीडियो जिसमें दोनों कार में साथ नजर आए। अब इतना काफ़ी था सोशल मीडिया को जासूस मोड में डालने के लिए! फैंस ने तो सीधा पूछ लिया – “क्या फिर से प्यार हो गया है?” और जब खुद ईशा का रिएक्शन आया, तो मानो बातों से नहीं, उनके चेहरे की मुस्कान और शर्म ने ही सब कुछ कह दिया।
TV Industry News: वीडियो में ईशा से जब पैपराजी ने सवाल किया, “अभिषेक सर के साथ जो नया वीडियो आया है, देखा?” तो ईशा ने पहले मुस्कुरा कर कहा, “आपने देखा?” और जब किसी ने कहा, “पूरे देश ने देखा है”, तो वो शरमा गईं और बोलीं, “फिर देखो!” अब जनाब! जब कोई लड़की इस अंदाज में जवाब दे तो समझ जाइए कुछ तो चल रहा है। और जैसे ही किसी ने कहा, “मैडम शर्मा रही हैं”, तो ईशा ने हंसते हुए बचाव किया – “मैं तो सबकी बातों पर हंसती रहती हूं!” मगर बात यहीं खत्म नहीं हुई।
जब उनसे पूछा गया, “क्या फिर से प्यार हो गया है?” तो ईशा ने थोड़ा मजाकिया लेकिन थोड़ा टालते हुए जवाब दिया, “सब बता दें हम आपको? यहां पर आप सब जान लो।” इस पर जब किसी ने ‘सैयारा’ का नाम लेकर उनकी टांग खींची, तो माहौल और भी हल्का-फुल्का हो गया, लेकिन फैंस के लिए ये बातचीत सीरियस क्लू बन गई।
अब जरा पीछे चलते हैं… जब ईशा और अभिषेक बिग बॉस के घर में थे, तब ईशा का नाम समर्थ जुरैल से जुड़ा हुआ था और अभिषेक की आंखों में ईशा के लिए जो फीलिंग्स थीं, वो किसी से छुपी नहीं थीं। कैमरा सब दिखा रहा था, और वो भी HD में! समर्थ और ईशा का ब्रेकअप अब हो चुका है, और अब जब अभिषेक के साथ फिर से उनका नाम जुड़ रहा है, तो सबको लग रहा है कि ‘पुरानी मोहब्बत’ फिर से लौट आई है।
TV Industry News: वहीं, अभिषेक कुमार ने भी अभी तक इस वायरल वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। दोनों ही शांत हैं लेकिन उनकी चुप्पी फैंस को और भी कन्फ्यूज कर रही है। क्या ये दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आ गए हैं? या ये सिर्फ दोस्ती है जो गहराई ले रही है?
वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी कि कैमरा चाहे जो भी कैद करे, लेकिन आंखों की चमक और चेहरे की मुस्कान कभी झूठ नहीं बोलती। ईशा का ‘ब्लशिंग मोमेंट’ फैंस को साफ-साफ बता रहा है कि दिल में कुछ तो चल रहा है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि ये दोनों कब इस रिश्ते पर मुहर लगाते हैं या फिर कह देते हैं – “हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।”