Trump Said: भारत और रूस की अर्थव्यवस्था ‘मृत’, पाकिस्तान को मिल सकती है रणनीतिक बढ़त
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। 1 अगस्त से प्रभावी 25 प्रतिशत आयात शुल्क की घोषणा के बाद ट्रंप ने भारत के रूस के साथ रिश्तों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत और रूस दोनों की अर्थव्यवस्थाओं को "मृत अर्थव्यवस्थाएं" करार दिया और यह तक कह दिया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है।
Trump Said: ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया
“Truth Social” पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने भारत की नीतियों पर सवाल उठाया और भारत पर “दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने” का आरोप लगाया। ट्रंप कहा कि भारत और अमेरिका के बीच “बहुत कम व्यापार” होता है और यही कारण है कि उन्होंने भारत पर कठोर टैरिफ लगाने का फैसला लिया।
ट्रंप ने लिखा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। ये दोनों अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को साथ ले जाकर नीचे गिरा सकते हैं।”
रूस पर भी हमला
ट्रंप ने रूस को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस के बीच लगभग कोई व्यापार नहीं होता और यह स्थिति ऐसी ही बनी रहनी चाहिए। उनका यह बयान सीधे तौर पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की उस चेतावनी के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप का “अल्टीमेटम गेम” अमेरिका को युद्ध की ओर धकेल सकता है।
Trump Said: भारत की प्रतिक्रिया
ट्रंप के इन फैसलों और बयानों के बाद भारत सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी। नई दिल्ली ने कहा कि वह अपने किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएगा। साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को लेकर प्रतिबद्ध है।
सरकारी बयान में कहा गया, “भारत और अमेरिका निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”
निष्कर्ष
डोनाल्ड ट्रंप के बयानों और फैसलों ने वैश्विक मंच पर एक बार फिर हलचल मचा दी है। भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते जहां एक ओर अस्थिर हो रहे हैं, वहीं रूस के साथ बढ़ते संबंधों पर भी अमेरिका की नजर गड़ी हुई है। आने वाले दिनों में इन बयानों का असर वैश्विक कूटनीति और व्यापारिक समझौतों पर गहराई से देखा जाएगा।