AAP Mega Rally: “आज दिल्ली में, कल इसे अन्य राज्यों में लाया जाएगा”, केंद्र के अध्यादेश पर Kejriwal ने किया हमला

0

AAP Mega Rally: आम आदमी पार्टी (AAP ) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार दिल्ली में जो अध्यादेश लाई थी, वह अन्य राज्यों में भी लाया जाएगा. रामलीला मैदान में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप की मेगा रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा,  “आज दिल्ली में तानाशाही चल रही है. कल ये हालात देश के अन्य राज्यों में होगी.”

रामलीला मैदान में गरजे केजरीवाल

12 साल बाद एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज इस मंच से हम एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन सफल हुआ, उसी तरह संविधान बचाने का यह आंदोलन भी सफल होगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जनता के पक्ष में फैसला दिया है. लेकिन मोदी जी का अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली में लोकतंत्र नहीं रहेगा, तानाशाही चलती रहेगी. पहली बार देश ने 75 साल में ऐसा प्रधानमंत्री देखा है.”

AAP की महारैली में शामिल हुए बड़े नेता  

राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ इस मेगा रैली का आयोजन किया गया है. इस महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय और पार्टी सांसद संजय सिंह ने रैली को संबोधित किया. इसके अलावा प्रसिद्ध वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी रैली को संबोधित किया.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.