WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी के लिए जल्द आने वाला है ये नया फीचर, काफी समय से थी मांग

0

WhatsApp Update:  वॉट्स्ऐप इन दिनों लगातार नए अपडेट और फीचर्स ला रहा है. ऐसे में खबर आ रही है कि यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जिसे “फोन नंबर प्राइवेसी” नाम दिया गया है. इस फीचर के जरिए यूजर को अपना नंबर प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए रोल आउट किया गया है.

सिर्फ उन्हें ही यूजर का नंबर दिखेगा

नए फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स का फोन नंबर सिर्फ कम्युनिटी एडमिन और उन लोगों को ही दिखेगा जिनका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव है. हालाँकि यह प्राइवेसी फीचर केवल ग्रुप के सदस्यों के लिए ही लागू होगा, लेकिन ग्रुप एडमिन का नंबर अभी भी अन्य सभी उपयोगकर्ताओं को दिखाई देगा.

कंपनी का सुरक्षा पर है ज्यादा जोर

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इन दिनों यूजर्स की सुरक्षा को लेकर अधिक सचेत है. हाल ही में अप्रैल में भी कंपनी ने तीन नए सिक्योरिटी फीचर्स जारी किए थे. इन फीचर्स के तहत यूजर के व्हाट्सएप अकाउंट को हैकिंग और मैलवेयर अटैक से बचाया जा सकता है.  इतना ही नहीं, अगर कोई यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट किसी भी तरह से खोलने की कोशिश करेगा तो यूजर्स को तुरंत अलर्ट भी मिलेगा. आने वाले समय में कंपनी यूजर्स को कई अन्य नए सिक्योरिटी फीचर्स भी दे सकती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.