Weather Report: बाढ़ से बेहाल दिल्ली को राहत नहीं, पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट

0

Weather Report: देशभर में कुदरत कहर बरपा रहा है. जहां राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार 15 जुलाई को भी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो यमुना का जलस्तर पहले से थोड़ा कम हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है. बता दें कि बीती रात (14 जुलाई) 8 बजे हथिनी कुंड बैराज से 57 हजार 363 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे एक बार फिर से यमुना का जलस्तर बढ़ सकता है.

हिमाचल और पंजाब में बुरा हाल

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इस बीच हिमाचल के लोगों को मौसम की मार से कोई राहत नहीं मिली है. जहां आईएमडी ने 18 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक पंजाब में हालात और खराब हो सकते हैं. बता दें कि यहां पहले से ही नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते अगर बारिश हुई तो एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश का IMD अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, हिमालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, पुदुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.