खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाड़ा में हत्या के बाद भारत के साथ क्यों बढ़ा तनाव

0

Khalistan News: लगभग एक महीने पहले खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में बीच बाजार निज्जर की हत्या के बाद सिख अलगावादियों और भारत सरकार के बीच तनाव बढ़ने की कई घटनाएं सामने आईं। निज्जर को कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग स्थल के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों को ने गोली मार दी थी। निज्जर का हत्यारा कौन था। इसका पता नहीं चल पाया हैं। लेकिन खालिस्तानी नेता के हत्याकांड की गूंज कनाडा समेत कई देशों में सुनाई पड़ रही है। खालिस्तानी समर्थकों ने निज्जर की हत्या के ख़िलाफ़ कनाडा के टोरंटो में भारतीय हाईकमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। इसके अलावा लंदन, मेलबर्न और सैन फ्रांसिस्को समेत कई विदेशी शहरों में उग्र प्रदर्शन किए।

निज्जर की हत्या को बताया टारगेट किंलिंग

खालिस्तानी नेता निज्जर की हत्या को प्रदर्शनकारियों ने टारगेट किलिंग बताया हैं। भारत में अलग खालिस्तान की मांग ने सन 1980 के दशक में जोर पकड़ा। जिसके चलते देश-विदेशों में कई जगहों पर  हिंसक हमले हुए। जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई थी। हालांकि, अमृतसर में ऑपरेशन Blue Star के बाद ये आंदोलन खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था।

हाल ही में फिर उग्र हुई हैं हिंसा

लेकिन हाल के वर्षों में विदेशों में खासकर कनाडा, इंग्लैंड, अमेरिका समेत कई देशों में बसे भारतीय मूल के लोगों के तबके ने खालिस्तान की मांग जारी रखी। और वर्तमान में पिछले कुछ दिनों से इसमें तेजी आई है। भारत खालिस्तानी आंदोलन का लंबे समय से कड़ा विरोध करता रहा है। देश व पंजाब में कई पार्टियों की सरकारें रही। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस मांग का समर्थन नहीं किया। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले प्रमुख सिक्क नेता निज्जर अलग खालिस्तान देश की मांग के मुखर समर्थक रहे। निज्जर हत्या को उनके समर्थकों ने टारगेट किलिंग बताया हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.