Smart Watch: आप स्मार्टवॉच के कई क्वाइलिटी से वाकिफ होगें, लेकिन क्या आप जानते हैं, स्मार्टवॉच आपका जान भी बचा सकता है. जी हां, सही सुना अमेरिका में हॉकी वेल्स कंपनी के सीईओ पॉल वफाम स्वानसी ने दावा किया है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उस मुश्किल समय में उनकी जान उनकी स्मार्टवॉच ने बचाई. 42 साल के पॉल ने एक्सप्रेस.के.यूके से बातचीत में बताया कि वे अपने घर के पास सुबह-सुबह दौड़ रहे थे. तभी उनके सीने में तेज दर्द उठा, वह अपनी स्मार्टवॉच के माध्यम से पत्नी को फोन कर पाए और वह समय रहते अस्पताल पहुंच गए.
ये है पूरी घटना
पॉल ने बताया कि वह रोज की तरह ही सुबह 7 बजे दौड़ने गए और लगभग पांच मिनट के भीतर ही सीने में तेज दर्द हुआ. छाती में जकड़न महसूस हुई और फिर वह हाथों और घुटनों के बल सड़क पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि दर्द सहा नहीं जा रहा था. सौभाग्य से मैं अपनी पत्नी लौरा को अपनी स्मार्टवॉच से फोन कर पाया. उस वक्त मैं सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर था. इसलिए वह तुरंत कार लेकर वहां पहुंच गई और तुरंत स्थिति संभाल ली.
ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें
पॉल के परिवार को सदमा
पॉल ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचा तो हार्ट की जांच की गई. तब पता चला कि धमनियों में ब्लॉकेज है, इसलिए उन्हें दिल का दौरा पड़ा. पॉल ने कहा है कि मुझे हार्ट अटैक आना मेरे परिवार के लिए सदमे जैसा था. क्योंकि मेरा वजन ज्यादा नहीं है और मैं खुद को फिट रखने की कोशिश करता हूं. आजकल बाजार में कई तरह की स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं. ये कंपनियां मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग आदि जैसे सुविधाएं देते हैं.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.