Nitish kumar से मतभेद और महागठबंधन को कमजोर होने की खबरों को लेकर Tejashwi Yadav का बड़ा बयान

0

Bihar Politics News: पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुए सियासी संग्राम की सुगबुगाहट राजधानी दिल्ली से लेकर पटना तक देखने को मिली। पटना में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने दावा किया, कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में भी बड़ा सियासी फेरबदल हो सकता हैं। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव तथा राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की हैं। जिसको तेजस्वी यादव ने एक सियासी हथकंडा बताया। तेजस्वी यादव ने कहा, कि जब हम बीजेपी को बिहार की सियासत से बेदखल करते हैं। तो वे सरकारी एजेसिंयों का दुरूपयोग करके विपक्षी पार्टियों को परेशान करने का काम करते हैं।

तेजस्वी यादव ने सभी अटकलों पर लगाया विराम

अमेरिका की यात्रा के बाद पटना लौटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, कि विपक्षी नेताओं को बिहार में सरकार गिरने के रात को सपने आते हैं। आने वाले 2024 में लोकसभा चुनावों में विपक्ष पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और बीजेपी की तानाशाही वाली केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। भाजपा का काम झूठ बोलने का हैं जिसे वह पूरी ईमानदारी से निभा रही हैं. बीजेपी का मतलब है बड़का झूठा पार्टी. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा, कि  कुछ मीडिया हाउस और पत्रकार चाहते हैं, कि महागठबंधन में टूट हो, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सकता हैं। हम नीतिश कुमार के साथ मिलकर मजबूती से सरकार चला रहे हैं।

बीजेपी के सभी आरोप झूठे

बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने कहा, कि आने वाले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति में भी बड़े फेरबदल हो सकते हैं। आपको बता दें, कि जून में पटना में नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी महागठबंधन की बैठक हुई थी। जिसमें 15 पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया था। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, कि महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत हैं और हम आने वाले चुनावों में मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.