IPL 2023 Final: Chennai Super Kings बनी IPL 2023 की चैंपियन, फाइनल मैच में गुजरात को 5 विकेट से हराया

0

IPL 2023 Final:  डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की शानदार ओपनिंग साझेदारी और शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा की कैमियो इनिंग्स की मदद से सीएसके ने गुजरात को आईपीएल के फाइनल मैच में पांच विकेट से हरा दिया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सीएसके के सामने 215 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. जिसे बाद में सीएसके ने डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत आखिरी गेंद पर जीत लिया. जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया.

रवींद्र जडेजा बने फाइनल मैच में हीरो

बता दें बारिश के कारण सीएसके को 15 ओवर में जीत के लिए 171 रन चाहिए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत शानदार थी. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जिसके बाद टीम के लेफ्टी बैटर शिवम दूबे और रवींद्र जडेजा ने इसे आगे बढ़ाया. डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत सीएसके को आखिरी 2 गेंदों में 10 रनों की जरुरत थी. जिस पर जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर मैच सीएसके की झोली में डाल दिया. चेन्नई 5वीं बार चैंपियन बनी, उधर,  गुजरात को अपने ही गढ़ में हार का मुंह देखना पड़ा.

गुजरात की शानदार बल्लेबाजी

कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए साईं सुदर्शन और साहा ने 64 रन जोड़कर पारी को संभाला. साई ने अपने बल्ले से सीएसके की गेंदबाजी लाइन-अप की धज्जियां उड़ा दीं. साईं ने 96 रनों के तूफानी पारी खेली. इसके बाद हार्दिक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा. चेन्नई की तरफ से मथिशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.