IPL 2023: आईपीएल नहीं खेल सकेगा ये बेहतरीन खिलाड़ी, ये है ना खेलने की वजह
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह धूल चटाई है. जिसमें भारत ने 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. लेकिन इस सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए बुड़ी खबर समाने आई है. जिसका असर आने वाले आईपीएल में भी देखने को मिल सकता है. दरअसल भारतीय टीम का धूआंधार खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. जिसके चलते वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.
IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट मैचों (Test Match) में बुरी तरह धूल चटाई है. जिसमें भारत ने 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. लेकिन इस सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए बुड़ी खबर समाने आई है. जिसका असर आने वाले आईपीएल (IPL) में भी देखने को मिल सकता है. दरअसल भारतीय टीम का धूआंधार खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल (IPL) नहीं खेल पाएंगे. जिसके चलते वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.
IPL में नहीं खेल सकेंगे ये बेहतरीन खिलाड़ी
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ में चोट लगी है. उनकी ये चोट पहले से बहुत ज्यादा गंभीर लग रही है. जिसके चलते ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे इस साल होने वाले आईपीएल 2023 (IPL 2023) से भी बाहर हो सकते हैं. इसी के साथ जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से भी वे नदारद दिखे सकते है. जिसके लिए भारत क्वालीफाई होने के बेहद नजदीक है
पीठ की चोट से है परेशान
मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) के अनुसार बुमराह (Jasprit Bumrah) लगभग पांच महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे क्योंकि वे ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते वे इस बार आईपीएल (IPL) नहीं खेल सकेंगे. दरअसल बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट इतनी गंभीर है कि, उन्हें ठीक होने में थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है.
25 सितंबर को खेला था आखिरी मैच
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना आखिरी मैंच 25 सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था. जिसके बाद से वे टीम से नहीं जुड़े हैं. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल (IPL) खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन अब तक उनकी रिकवरी नहीं हो सकी है.