Sherbet Of Hatred: मोहब्बत का शरबत तो सुना होगा पर क्या कभी सुना है नफरत का शरबत? तो आज यहां देख लीजिए

0

Sherbet Of Hatred: मोहब्बत का शरबत तो आपने कई बार पिया होगा, लेकिन क्या कभी नफरत के शरबत के बारे में सुना है? इन दिनों नफरत का शरबत काफी चर्चा में है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। इस अनोखे शरबत की खासियत यह है कि इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। यदि आपके घर पर मेहमान आते हैं, तो आप उन्हें यह शरबत बनाकर पिला सकते हैं। आइए जानते हैं नफरत के शरबत को बनाने का तरीका।

नफरत के शरबत की सामग्री 

  • 500 एमएल ठंडा दूध
  • 2 चम्मच वनीला एसेंस
  • 2 बूंद फूड कलर
  • बारीक पिसी हुई चीनी (स्वादानुसार)
  • मिक्स बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता)
  • 1 कटा हुआ सेब

नफरत के शरबत की विधि 

  • दूध और चीनी का मिश्रण तैयार करें
  • एक बाउल में ठंडा दूध लें।
  • इसमें बारीक पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • वनीला एसेंस और फूड कलर मिलाएं
  • इस मिश्रण में वनीला एसेंस डालें और फिर से अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इसमें फूड कलर डालें और मिश्रण को अच्छे से घोल लें।
  • सेब का पेस्ट बनाएं
  • सेब को छीलकर मिक्सर में पीस लें।
  • पिसे हुए सेब को दूध वाले मिश्रण में डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • बर्फ के टुकड़े मिलाएं
  • इस मिश्रण में बर्फ के टुकड़े डालें ताकि शरबत और ठंडा हो जाए।
  • एक गिलास में थोड़े बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालें।
  • उसमें तैयार शरबत डालें।
  • शरबत के ऊपर थोड़े और ड्राई फ्रूट्स डालकर सजाएं।

ये भी पढ़ें- Monsoon Health Tips: बारिश में भीगने से पड़ जाते हैं बीमार? तो अपनाएं ये टिप्स नहीं छू पाएंगी बीमारियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.