पहले Hamas आतंकियों ने नग्न कर घुमाया, अब उतारा मौत के घाट, जानिए कौन है जर्मन महिला Shani Louk?

0

Shani Louk Killed: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करके कुछ लोगो को बंधी बना लिया था. जिसमें अलग-अलग देश के नागरिक शामिल है. वहीं हमास के आतंकियों ने एक महिला को नग्न कर घुमाया था. जिसकी बाद में उस महिला की पृष्टि जर्मनी नागरिक के रूप में हुई है. जो की एक बड़ी टैटू आर्टिस्ट है और उसका शनि लौक है. बता दें कि हमास आतंकियों ने इस महिला की हत्या आज कर दी है. टैटू आर्टिस्ट शनि लौक की मां को इजरायली सेना ने उसकी मौत की सूचना दी है.

हमास के आतंकियों ने उतारा मौत के घाट

बता दें कि जर्मन महिला शनि लौक की बहन ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है. वहीं शनि लौक की मां रिकार्डा लौक ने कहा कि दुर्भाग्य से हमें कल खबर मिली कि मेरी बेटी अब जीवित नहीं है. वहीं बहन ने कहा कि बहुत दुख के साथ है कि हम अपनी बहन, शनि निकोल जेडएल की मृत्यु की घोषणा करते हैं. दरअसल टैटू आर्टिस्ट शनि लौक दक्षिणी इजरायल में सुपरनोवा फेस्टिवल में शामिल हुई थी. जिसपर हमास के आतंकियों ने हमला किया था. हमास के द्वारा जारी एक वीडियो में शनि लौक गाड़ी के पीछे औंधे मुंह लेटी हुई दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- जालसाजों पर भारत सरकार का बड़ा हमला, फेशियल रिकग्निशन तकनीक से काटे गए 64 लाख मोबाइल कनेक्शन

टैटू आर्टिस्ट के पास थी दोहरी नागरिकता

दरअसल उस समय आर्टिस्ट के परिवार ने कहा कि उन्हें जानकारी थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परंतु उनका इलाज गाजा पट्टी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. बता दें कि टैटू आर्टिस्ट शनि लौक के पास जर्मन और इजरायली नागरिकता थी. परंतु आर्टिस्ट कभी भी जर्मनी में नहीं रहीं, रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए नियमित रूप से देश का दौरा करती थीं. उनकी मां रिकार्ड जो मूलत: दक्षिणी जर्मनी की हैं. कैथोलिक धर्म से यहूदी धर्म में परिवर्तित होने के बाद इजरायल चली गईं.

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Renjusha Menon का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड एंगल से पुलिस कर रही जांच

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.