Seema Haider: पाकिस्तान से अपने प्यार की खातिर भारत आई सीमा हैदर को अब निर्वासित होने का डर सता रहा है. बता दें कि ऐसा हुआ तो उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा, जहां से सीमा को लगातार बुलाया जा रहा है. सीमा हैदर यूपी एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की हिरासत में हैं, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. यहां सवाल उठता है कि अगर सीमा को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया तो वहां उसका क्या होगा? क्या सीमा को जेल होगी या वह रिहा हो जायेगी. आइये जानते हैं.
सीमा को हो सकती है जेल!
अगर सीमा पाकिस्तानी जासूस नहीं है तो उसे उसके ही देश में सज़ा हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीमा अवैध तरीके से भारत पहुंची है. वहीं, सीमा पहले से शादीशुदा है और उसने भारत के रहने वाले सचिन से नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है, जो व्यभिचार के दायरे में आता है. हालाँकि भारत में व्यभिचार अपराध की श्रेणी में नहीं आता है, लेकिन पाकिस्तान में यह गैरकानूनी है. इसे ईशनिंदा मानते हुए पाकिस्तान में सीमा को सजा हो सकती है.
ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा
मिल सकती है मौत की सज़ा!
बता दें कि सीमा ने अपने पति को तलाक दिए बिना गैर मर्द से शादी की है. ऐसा करना इस्लाम धर्म में पाप है. इतना ही नहीं, सीमा ने अपना धर्म भी बदल लिया है, जिसे पाकिस्तान के कई लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे में उसकी ऑनर किलिंग भी की जा सकती है. पहले भी पाकिस्तान से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर लड़कियों को उनके परिवार वालों ने ही मार डाला.
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।