Jim Corbett में टाइगर सफारी पर Supreme Court ने लगाया बैन, बोला- कूड़े में मत डालों

0

SC bans Tiger safari: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को ज‍िम कॉर्बेट नेशनल पार्क को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज‍िम कॉर्बेट के मुख्‍य क्षेत्रों में टाइगर सफारी पर बैन लगा द‍िया है. अब नए आदेश के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क के बफर जोन और नेशनल पार्क के पर‍िधीय क्षेत्र में ही टाइगर सफारी की ही अनुमत‍ि म‍िलेगी. अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि यह ब‍िल्‍कुल स्‍पष्‍ट है क‍ि नेशनल वाइल्‍डलाइफ कन्‍सरवेशन प्‍लान के तहत यह स्‍पष्‍ट हो गया है क‍ि संरक्ष‍ित क्षेत्रों से आगे बढ़कर वाइल्‍डलाइफ संरक्षण के बारे में सोचना होगा.

सुप्रीम कोर्ट की बड़ी कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कॉर्बेट टाइगर र‍िजर्व में अवैध न‍िर्माण और पेड़ काटने को लेकर उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक स‍िंह रावत और तत्‍कालीन वन अध‍िकारी क‍िशन चंद को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कड़े अंदाज में कहा कि अफसरों और नेताओं ने म‍िलकर जनता के भरोसे को कूड़ेदान में डाल द‍िया है. इस दौरान कोर्ट ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि बाघों के ब‍िना जंगल खत्‍म हो गए. अब जंगलों को सभी टाइगर्स को बचाना चाह‍िए. अदालत ने यह भी कहा क‍ि हम टाइगर सफारी की इजाजत दे रहे हैं. परंतु यह सब कुछ हमारे न‍िर्देशों के मुताब‍िक रहेगा.

ये भी पढ़ें: Rihanna के साथ Orry का अतरंगी पोज वायरल, लोग बोले- बेटा ज्यादा मस्ती नहीं

ED ने की छापेमारी

बता दें कि यह स्‍पष्‍ट है क‍ि इस मामले में वन मंत्री ने खुद को कानून से ऊपर समझा और यह द‍िखाता है क‍ि कैसे म‍िस्‍टर क‍िशन चंद ने जनता के भरोसे को हवा में उड़ा द‍िया. यह सब द‍िखाता है क‍ि कैसे अफसर और नेता म‍िलकर कानून को अपने हाथों में लेते हैं. दरअसल, ईडी ने हाल ही में द‍िल्‍ली, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में वन घोटाले के मामले में 17 जगहों पर छापेमारी की थी. बता दें कि इस घोटाले में हरक स‍िंह रावत का नाम जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक रावत के ड‍िफेंस कॉलोनी के अपने न‍िवास और देहरादून के मेड‍िकल कॉलेज में भी छापेमारी हुई थी. 2019 में कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो टाइगर रिजर्व में अवैध न‍िर्माण, व‍ित्तीय अन‍ियम‍ितताओं और हजारों पेड़ों के काटने के मामले में रावत के ख‍िलाफ केस दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें:- Pakistan को भारत ने लगाई UNHRC में लताड़, कहा- दुनिया के लिए आतंक की फैक्टरी…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.