Share Market News: SBI ने 3 साल में दिया 180 प्रतिशत का रिटर्न,  180 से 500 तक मारी छलांग

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले तीन साल के दौरान शेयर बजार में निवेशकों की बल्ले बल्ले कर दी है. तीन साल में कंपनी के शेयर के भाव 180 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि मार्च 2020 में एसबीआई बैंक क शेयर का भाव 180 रुपये के आस-पास था. वहीं शुक्रवार को इसका भाव 505.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गया

0

Share Market News:भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पिछले तीन साल के दौरान शेयर बजार में निवेशकों की बल्ले बल्ले कर दी है. तीन साल में कंपनी के शेयर के भाव 180 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि मार्च 2020 में एसबीआई बैंक (SBI) क शेयर का भाव 180 रुपये के आस-पास था. वहीं शुक्रवार को इसका भाव 505.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गया

629 के लेवल तक गया था स्टॉक

एसबीआई (SBI) का ये स्टॉक अपने 52 वीक हाई यानी 629.65 रुपये के लेवल से मात्र 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई (SBI) प्रदर्शन को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. क्योंकि एसबीआई (SBI) ने पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) को ‘बाय’ का टैग दिया है.

इन शेयर ने भी दिया अच्छा रिटर्न

बात करें पिछले एक साल की तो, रिटर्न के मामले में एसबीआई (SBI) का शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से पीछे है. क्योंकि पिछले एक साल में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयरों ने 51 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर यूनियन बैंक (Union Bank of India) के शेयरों ने 65 फीसदी रिटर्न देकर लिस्ट में टॉप किया है. इसी क्रम में पीएनबी (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) ने एक साल में 29 फीसदी और 22 फीसदी का रिटर्न दिया है.जानकारों का कहना है कि पीएसयू बैंक (PSU Bank) के शेयर में आने वाले समय में तेजी जारी रहेगी. वहीं एसबीआई (SBI) भी इसके शीर्ष बैंक स्टॉक पिक्स में से एक हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.