Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन की जंग खत्म कर सकते हैं पीएम !
लंबे समय से चल रहा रूस-यूक्रेन वॉर (Russia- Ukraine War) अब भी जारी है. एक तरफ ना रूस (Russia) हार मान रहा. तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन (Ukraine) भी पीछ नहीं हट रहा. अब सवाल ये उठ रहा है कि इस जंग को पूर्णवीराम कौन लगाएगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) इस जंग को रोक सकते हैं
लंबे समय से चल रहा रूस-यूक्रेन वॉर (Russia- Ukraine War) अब भी जारी है. एक तरफ ना रूस (Russia) हार मान रहा. तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन (Ukraine) भी पीछ नहीं हट रहा. अब सवाल ये उठ रहा है कि इस जंग को पूर्णवीराम कौन लगाएगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) इस जंग को रोक सकते हैं
रूस-यूक्रेन (Russia- Ukraine War) के बीच जंग करीब एक साल से जारी है. लेकिन इस जंग को पीएम मोदी (PM Modi) रोक सकते हैं. जी हां ठीक सुना अमेरिका (America) ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जंग को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अमेरिका ने ये भी कहा कि पीएम मोदी पुतिन (Putin) को जंग खत्म करने के लिए राजी भी कर सकते हैं.
पुतिन को मना सकते हैं पीएम !
व्हाइट हाउस (White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने कहा कि मुझे लगता है कि युद्ध को रोकने के लिए पुतिन के पास अभी भी समय है. पीएम मोदी (PM Modi) पुतिन (Putin) को मना सकते हैं. अमेरिका (America) किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे ये दुश्मनी खत्म हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि युद्ध आज खत्म हो सकता है. अमेरिका ने ये भी कहा कि वे चाहता है पीएम मोदी रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की पहल करें. PM मोदी राष्ट्रपति पुतिन (Putin) से बात कर इस युद्ध को बंद करवा सकते हैं. इसी के साथ जॉन किर्बी ने कहा कि, मुझे लगता है पुतिन अभी भी जंग को रोक सकते हैं.
मोदी के पुराने बयान की तारिफ भी की
किर्बी ने PM मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Putin) के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है. मोदी (PM Modi) का ये बयान सिद्धांतों वाला बयान था. जिसके बाद अमेरिका (America) ने उनके बयान का स्वागत किया था. वहीं यूरोप ने भी इसे सकारात्मक तरीके से स्वीकार किया था