Russia Missile Biden: यूक्रेन में बाइडेन का दौरा, दौरे को लेकर गुस्से में दिखा रूस, सतान-2 मिसाइल से डराने की कोशिश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेनअचानक सोमवार को यूक्रेन पहुंच गए. जिसने सभी को चौंका दिया. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध एरिया का दौरा किया. आमतौर पर जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश का दौरे करते हैं. तब उनके साथ सुरक्षा के लिए भारी काफिला चलता है. लेकिन यूक्रेन दौरे पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला

0

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अचानक सोमवार को यूक्रेन (Ukraine) पहुंच गए. जिसने सभी को चौंका दिया. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध एरिया का दौरा किया. आमतौर पर जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी देश का दौरे करते हैं. तब उनके साथ सुरक्षा के लिए भारी काफिला चलता है. लेकिन यूक्रेन (Ukraine) दौरे पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला

अमेरिकी राष्ट्रपति का यूक्रेन दौरा

यूक्रेन- रूस वॉर (russia ukraine war) को जल्द ही एक साल हो जाएगा. वॉर (War) के दौरान यहां रह रहे लोगों के लिए एरियल अटैक सायरन कि अवाज आम हो गई है. इस दौरान एक बार फिर अचानक इसकी आवाज सुनाई दी. वहीं कीव (Kyiv) की सड़कों को भी पहले से ही ब्लॉक कर दिया गया था. इसी के साथ आम लोगों को ऐतिहासिक चर्च भी जाने की मंजूरी नहीं दी गई.

सतान-2 मिसाइल से डराने की कोशिश

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की यूक्रेन (Ukraine) यात्रा को लेकर रूस भड़का हुआ है. जिसका अंदाजा उनके इस बयान से लगा सकते हैं. रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को पश्चिमी देशों ने शुरू किया है और वे झूठ बोल रहे हैं. वे अपने नागरिकों की हरसंभव सुरक्षा करेगा. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार रूस ने बाइडन (Joe Biden) की यात्रा के दौरान परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) ले जाने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल सतान-2 (missile satan 2) का परीक्षण किया था. जिससे रूस (russia) ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति (Joe Biden) को चेतावनी दी थी

क्या है सतान-2 मिसाइल

सतान-2 मिसाइल (missile satan 2) एक ‘सुपरवेपन’ (Superweapon) है. ये हथियार हाइपरसोनिक रफ्तार से हमला करने में सक्षम है. इस मिसाइल को रूस से ब्रिटेन पहुंचने में सिर्फ 6 मिनट का ही समय लगता है. आपको बता दें कि ये एक मिसाइल अपने साथ 15 परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) ले जा सकती है. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी देशों के पास इस मिसाइल के टक्‍कर का कोई हथियार भी नहीं है.

सीक्रेट तरीके से क्यों पहुंचे राष्ट्रपति

एक रिपोर्ट के अनुसार दौरे को टॉप सीक्रेट रखने की 2 प्रमुख वजहें रही. पहली वजह ये थी की पूरे यूक्रेन (Ukraine) और रिहायशी इलाकों में रूस (russia) बमबारी कर रहा है. वहीं दूसरी मुख्य वजह ये है कि डिप्लोमैटिक केबल भेजने के बावजूद अमेरिकी अफसरों को रूस पर बिलकुल भरोसा नहीं था. इसी के साथ युक्रेन में अमेरिकी फौज का कोई कंट्रोल भी नहीं है. जिसके चलते ही पूरे 24 घंटे विजिट सीक्रेसी मेंटेन की गई

कैसे पहुंचे यूक्रेन

पोलैंड (Poland) के समय के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) सुबह करीब 7 बजे वारसा के रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां से उन्होंने एक घंटे का कीव (Kyiv) तक का सफर तय किया. कीव (Kyiv) से वे ब्लैक शेवरले से  चर्च में पहुंचे. वहीं चर्च में जेलेंस्की उनका इंतजार कर रहे थे. कुछ ही देर बाद दोनों प्रेसिडेंट्स वॉर मेमोरियल पहुंचे और कीव की सड़कों पर टहलते रहे. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है.

युद्ध में दोनों तरफ को काफी नुकसान

लगभग 11 महीनों से चल रही जंग में दोनों देशों को काफी नुकसान हुआ है. जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और मिलिट्री इक्यिपमेंट्स भी तबाह हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स ते अनुसार जंग में दोनों तरफ के हजारों सैनिक जान गवां चुके हैं. अमेरिका समेत कई देशों ने सैन्य मदद भी की है. इसी के साथ रूस को हमेश जंग खत्म करने की सलाह भी दी है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.