Delhi Mayor Election: MCD में भी ‘AAP’ की सरकार, शैली ओबेरॉय को मिले 149 वोट, जीत पर केजरीवाल का ट्वीट ’हार गए गुंडे’

दिल्ली को आखिरकार अपना मेयर मिल ही गया है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली नगर निगम की नई मेयर बनी है. आपको बता दें कि तीन बार सदन स्थगित हुया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के दखल देने के बाद बुधवार को चुनाव कराए गए. जहां आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हरा दिया

0

Delhi Mayor Election: दिल्ली को आखिरकार अपना मेयर (Delhi Mayor) मिल ही गया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) दिल्ली नगर निगम (Delhi Nagar Nigam) की नई मेयर (Mayor) बनी है. आपको बता दें कि तीन बार सदन स्थगित हुया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंचा. वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दखल देने के बाद बुधवार को चुनाव कराए गए. जहां आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को हरा दिया

जीत पर केजरीवाल का ट्वीट हार गए गुंडे

‘आप’ का मेयर बनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर विपक्ष पर तंज कसा. जहां सीएम ने लिखा की, ‘गुंडे हार गए, जनता जीत गई.  साथ ही कहा कि दिल्ली नगर निगम में दिल्ली की जनता की जीत हुई है. वहीं गुंडागर्दी की हार हुई है. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) को मेयर (Mayor) चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बहुत बधाई.’

कौन है दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय

शैली ऑबेरॉय (Shelly Oberoi) दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. जो पेशे से यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर थीं. जनकी उम्र 39 साल है. शैली ऑबेरॉय (Shelly Oberoi) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 2020 में ‘आप’ महिला मोर्चा का वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया था. इसी के साथ वे भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी हैं. शैली ने इग्नू (IGNOU) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से प्रबंधन अध्ययन में पीएचडी की है. कई पुरस्कार भी उनके नाम है.

ICA सम्मेलन में स्वर्ण विजेता रही हैं शैली ऑबेरॉय

शैली ऑबेरॉय (Shelly Oberoi) ने ICA सम्मेलन में स्वर्ण पदक भी जीता है. इसी के साथ शैली को ‘मिस कमला रानी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया है. शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के पिता का नाम सतीश कुमार ओबराय है. शैली दो बहन और एक भाई है. जिनका नाम मिली खन्ना और तुषार ओबराय. शैली ओबेरॉय के पिता एक व्यापारी हैं. वहीं उनकी मां एक हाउस मेकर हैं.

कितने वोट से जीती शैली ओबेरॉय

वोटिंग करीब दो घंटे से ज्यादा तक चली थी. जिसमें 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया था. शैली ओबेरॉय को 241 में से 149 वोट मिले है. आपको बता दें कि मतदान के दौरान मतदान के दौरान सिविक सेंटर (Civic Center) में हंगामा भी हुआ था. आपको बता दें कि दिल्ली मेयर (Delhi Mayor) चुनाव के लिए कुल 274 वैध वोट थे. लेकिन 9 कांग्रेस के पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. कांग्रेस ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया.

मेयर के कार्यकाल का समय

वैसे तो एमसीडी (MCD) के सदन का कार्यकाल पांच साल का होता है. लेकिन मेयर का कार्यकाल सिर्फ एक साल का ही होता है. नियम के अनुसार पहले साल महिला पार्षद को ही मेयर चुना जाता है. इसके बाद दूसरे साल मेयर का पद सामान्य को चुना जाता है. जिसमें किसी को भी पार्षद चुना जा सकता है. वहीं तीसरे साल मेयर पद दलित समुदाय के लिए आक्षित होता है. वहीं चौथे और पांचवें साल में मेयर पद अनारक्षित होता है

2013 में ‘आप में शामिल हुईं थी शैली

शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने 2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थी. शैली पहली बार पार्षद के रूप में पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी (BJP) के गढ़ में जीत दर्ज की है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.