2023 में मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे Rishabh Pant, सामने आई बड़ी अपडेट

0

Rishabh Pant Recovery: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है। ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुए कार हादसे में एक्सीडेंट का शिकार हो गये थे। जिसके बाद वह लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि कभी-कभी ऋषभ पंत को आईपीएल के दौरान अपनी फ्रैंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करते हुए देखा गया। लेकिन इस साल यानि 2023 में ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पायेंगे. क्योंकि वे पूरी तरह से अपने आप को रिकवर नहीं कर पाये हैं। इसलिए उनका विश्वकप 2023 में खेलना भी नामुमकिन है।

2024 में वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत अभी नैशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में अपनी वापसी की तैयारियां कर रहे हैं। वह एनसीए में रिहैबलिटेशन पर हैं. जिससे पंत की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक पंत मैदान पर 4 से 6 महीने में वापसी कर पायेंगे। लेकिन मैदान पर लौटने के बावजूद भी पंत 3 से 6 महीने तक विकेटकीपिंग नहीं कर पायेंगे। बीसीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक, पंत की प्रोग्रेस शानदार है, और वह मैदान पर वापसी के लिये आतुर हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, यदि ऋषभ पंत 2024 आईपीएल से पहले स्वयं को रिकवर कर लेते हैं, तो भी वे ना तो टीम इंडिया और  ना ही दिल्ली कैपिटल्स के लिये के लिए विकेटकीपिंग कर पायेंगे। क्योंकि ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी के बाद फिर से विकेटकीपिंग के लिये भी 3 से 6 महीने का वक्त लग सकता है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर का विकल्प तलाशना पड़ सकता है।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.